एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शराब कारोबारियों के मनोबल को ध्वस्त करने के लिए अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई किया. ब्रह्मपुर एवं नवानगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित शराब को बरामद कर विनष्ट किया है.
बताते चलें कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नवानगर की पुलिस ने केसठ के अनुसूचित बस्ती से जमीन के नीचे छुपा कर रखी गई 500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को बरामद किया. जिसे नवानगर पुलिस के द्वारा विनष्ट कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बसवर मोड़ के समीप से 30 लीटर अर्ध निर्मित चुलाई शराब बरामद की है. हालांकि, पुलिस की छापेमारी की भनक मिल जाने से शराब कारोबारी भागने में सफल रहे पुलिस के द्वारा की गई. इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों के बीच खलबली मची हुई है.
Comments
Post a Comment