स्टेशनरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार नाबालिग चोरों को पुलिस ने एक दिन के अंदर किया गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन में थोड़ी बहुत राहत मिलने के साथ ही अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ने लगी है. हत्या, गोलीबारी एवं चोरी की घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम देना शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाई जा रही है. जिसमें कई जगह पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सफल हो जा रही है तो कई जगह पुलिस को असफलता का मुंह भी देखना पड़ रहा है. इसी क्रम में बताते चलें कि, इटाढी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में स्थित केशरी स्टेशनरी नामक दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम बुधवार को चोरों के द्वारा दिया गया था. चोरी की इस घटना की सूचना देते हुए दुकानदार बबलू केशरी पिता हरे कृष्ण केशरी के द्वारा इटाढी थाना में लिखित आवेदन बेकार प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात इटाढी थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के इस घटना में छानबीन करते हुए चोरी के घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बुधवार को केशरी स्टेशनरी नामक दुकान में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा चोरी के घटना में शामिल सभी 4 चोरों को 24 घंटा के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबत उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी चोर नाबालिक हैं. जिनके पास से दुकान से चोरी गए कुछ सामान को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment