एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव क्वॉरेंटाइन सेंटर में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इसी क्रम में बताते चलें कि ओझा बराव गांव के प्रवासी श्रमिक जो स्थानीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए है. उनकी झड़प गांव के ही लोगों के साथ हो गई. क्वॉरेंटाइन सेंटर झड़प की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किए गए ओझा बराव गांव के प्रवासी लोगों के साथ स्थानीय गांव के ही लोगों ने मारपीट किया. मारपीट करने वाले आरोपी पेशे से शिक्षक है. जो क्वॉरेंटाइन सेंटर पर देखभाल के लिए प्रतिनियुक्त किए गए थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना को लेकर विवाद शुरू हुआ जो मारपीट के नौबत तक पहुंच गई. मारपीट शुरू होने के बाद शिक्षक के द्वारा परिवार के लोगों को बुलाकर प्रवासी लोगों के साथ मारपीट की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चौगाई बीडीओ के समक्ष मामले में लिखित आवेदन प्राप्त कर थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज की. थानाध्यक्ष ने बताया कि, दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है. एक पक्ष के सरोज ओझा के द्वारा विजय यादव शिवदान एवं अन्य को नामजद किया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष के चंदन सिंह पिता सूबेदार यादव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें सरोज ओझा त्रिलोकी ओझा एवं अन्य को नामजद किया गया है.
Comments
Post a Comment