तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामले में दो गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र के दियर में स्वामी जी के मठिया के समीप खेत में स्थित एक झोपड़ी में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लालू यादव उक्त महिला को अपने खेत पर झोपड़ी में रखे थे. वहीं पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. उक्त मामले में पुलिस के द्वारा 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जो कि स्थानीय निवासी है. जिनका नाम लालू यादव एवं बच्चा लाल यादव बताया जा रहा है. सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के बयान पर उपरोक्त दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. थाना प्रभारी के सौजन्य से इतनी ही जानकारी प्राप्त हो सकी है. फिलहाल विस्तृत रूप से जानकारी थाना प्रभारी ने व्यस्तता का हवाला देते हुए देने से इनकार किया. उनके द्वारा कहा गया कि अन्य सारी जानकारियां बाद में दी जाएगी.
Comments
Post a Comment