नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए गए वाहन जांच अभियान में एमवी एक्ट के तहत पुलिस ने ने वसूला ₹16000 जुर्माना राशि
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन का अनुपालन सख्ती से कराए जाने के लिए बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान वाहन जांच अभियान चलाकर बेवजह वाहन लेकर सड़कों पर मटरगश्ती करने निकले वाहन चालकों एवं एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा जुर्माना राशि वसूल जा रहा है. इस दौरान पुलिस के द्वारा एमवी एक्ट के नियमों का उल्लंघन कर बगैर हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहनों के कागजात में त्रुटि पाए जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि वसूल जा रहा है.
इसी क्रम में बताते चलें कि, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाकर कुल 17 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाए जाने के आलोक में वाहन चालकों से ₹16000 का जुर्माना राशि वसूल गया एवं थानाध्यक्ष के द्वारा उन्हें सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि अगली बार से जब भी सड़कों पर वाहन लेकर निकले तो एमवी एक्ट के नियमों का पालन करते हुए वाहनों के कागजात, ड्राइविंग, लाइसेंस हेलमेट एवं अन्य नियमों का पालन करते हुए ही निकले तथा कोविड-19 संक्रमण काल में जारी लॉक डाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर निकलने से बचें.
Comments
Post a Comment