एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सूबे में पूर्ण रूप से शराब बंदी है. इसके बावजूद भी शराब तस्कर शराब कारोबारी तथा शराबी आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़े जा रहे हैं. इससे एक बात तो स्पष्ट हो जाता है कि, शराब पीने वाले एवं शराब बेचने वालों का मनोबल घटने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, शराब कारोबारियों एवं शराबियों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा भी लगातार कार्रवाई कर इनके मनोबल को ध्वस्त करने के लिए दिन रात प्रयास किया रहा है. ऐसा ही एक मामला तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र से प्रकाश में आ रहा है. थाना क्षेत्र के आदर्श नगर से पुलिस ने गश्ती के दौरान एक शराबी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिसे कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
इस बाबत ओपी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती के दौरान शराब के नशे में झूमते अजय राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मेडिकल जांच कराए जाने के उपरांत जांच में शराब पीने की पुष्टि हो जाने पर गिरफ्तार शराबी को जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment