एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: प्रेम जाल में फंस कर अक्सर युवक-युवती गलती कर बैठते हैं. प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे परिजनों के विरुद्ध जाकर घर से भागने जैसा कार्य करते हैं. ऐसा ही एक प्रेम प्रसंग में घर से भाग जाने का मामला सिकरौल थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया था. बताते चलें कि सिकरौल थाना क्षेत्र के अगरौरा से 14 मई को एक प्रेमी जोड़ा प्रेम प्रसंग में पड़कर घर से फरार हो गया था. जिसे सिकरौल पुलिस ने पकड़ लिया है. इस मामले में प्रेमिका की पिता के लिखित आवेदन पर सिकरौल पुलिस ने 14 मई को मामला दर्ज किया था. उक्त प्रेमी जोड़े को सिकरौल पुलिस ने पेट्रोल पंप के समीप से बरामद कर लिया है.
इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि, बरामद प्रेमी जोड़ा को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया. जहां से उनके परिजनों को प्रेमी जोड़े के बरामदगी मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए प्रेमी बुद्धू कुमार को जेल भेज दिया गया. वही प्रेमिका के बयान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में पुलिस ने प्रेमिका के घरवालों को सूचना दे दिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.
- इन्द्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment