कोविड-19 के संक्रमित पाए गए बक्सर के रहने वाले बीएमपी जवान के पत्नी व बच्चों को किया गया क्वॉरेंटाइन..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पटना में कोविड-19 के संक्रमण के जद में आए एक बीएमपी जवान के पत्नी एवं बच्चों को बक्सर में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बीएमपी के जवान दो दिन पूर्व बक्सर से अपनी बाइक से पटना गए थे. जैसे ही पटना में उक्त बीएमपी जवान के कोविड-19 संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई नगर थाना क्षेत्र के एक इलाके में अवस्थित जवान के घर के बाहर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पटना में पदस्थापित बीएमपी के जवान दो दिन पूर्व बक्सर से अपनी ड्यूटी को ज्वाइन करने के लिए पटना गए थे. पटना में स्वाब टेस्ट के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद तुरंत ही बक्सर नगर स्थित उनके घर से उनकी पत्नी तथा 12 एवं 14 वर्ष के दो बच्चों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जवान यहाँ किराए के मकान में रहते हैं. ऐसे में मकान को भी सैनिटाइज कराया गया है. तथा मकान में रह रहे लोगों के बाहर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मौके पर मौजूद स्वास्थ विभाग के कर्मी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि, जवान की पत्नी एवं बच्चों के स्वाब को टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. कोरोना संक्रमित पाए जाने पर आसपास के इलाके को भी सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं अब घर के अंदर रह रहे अन्य सदस्यों के बाहर आने तथा बाहर से किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा. सुरक्षाकर्मी लगातार घर की निगरानी करेंगे. मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा बीडीओ रोहित मिश्रा पहुंचे तथा मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारियां प्राप्त की. उधर, एम्बुलेंस को देखकर स्थानीय लोगों के बीच भी दहशत का माहौल कायम हो गया है.
Mast hai
ReplyDelete