एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में हुए मासूम बच्चे की हत्या के राज को पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया है. मासूम के हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. इस बाबत डुमरांव डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि, रविवार की सुबह सिमरी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बताया गया था कि नीरज उर्फ फुक्की नामक 3 वर्षीय बच्चा घर से गायब हो गया है. पीड़ित परिजनों के बयान पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के साथ ही बच्चे की तलाश में छानबीन शुरू कर दी थी. इसी बीच सोमवार की सुबह हत्यारों द्वारा 3 वर्षीय मासूम बच्चे का हत्या कर उसके ही घर के कुछ दूरी पर बच्चे के शव को फेंक दिया गया. उक्त मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के अभियान में तेजी लाया.
नतीजतन जांच-पड़ताल के क्रम में एक कड़ी को जोड़कर पुलिस इस मुकाम पर पहुंची कि, बगल के रहने वाले राहुल कुमार सिंह नामक युवक का मासूम बच्चे की हत्या में संलिप्तता है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के क्रम में राहुल सिंह ने बताया कि मृत मासूम बच्चे की मां के साथ उसका अवैध संबंध था. इसी बीच राहुल की शादी किसी अन्य जगह तय हो गई. जिसके बाद मृत बच्चे की मां ने अपने अवैध संबंधों का हवाला देते हुए राहुल को उसके साथ भाग जाने की जिद्द करने लगी. महिला के जीद्द के बाद राहुल काफी परेशानी में आ गया और उसने महिला के साथ भागने से इंकार कर दिया. जिसके बाद उक्त महिला ने राहुल को धमकी देते हुए कहा कि, यदि वह उसके साथ नहीं भागता है तो वह अपने अवैध संबंधों का सबके सामने खुलासा कर देगी. साथ ही साथ उसने यह भी कह दिया कि, वह सब को बताएगी कि उक्त बच्चा राहुल और उसके अवैध संबंध की निशानी है और वह डीएनए रिपोर्ट के आधार पर इस बात को सच भी साबित कर देगी एवं उसकी शादी नहीं होने देगी. महिला की धमकी से परेशान राहुल ने अवैध संबंधों का कथित सबूत ही मिटा देने की बात दिमाग में बैठा ली. जिसके बाद राहुल ने बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को छिपाने के लिए राहुल ने अपने दो नाबालिग भाई एवं पिता का भी मदद लिया. पुलिस के समक्ष राहुल के इस स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस के द्वारा उसके दोनों भाइयों एवं पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
कम समय ँमे बड़ी सजा मिलनी चाहिए साथ ँमेउस्कि ँमाको भि
ReplyDelete