एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरान सराय थाना क्षेत्र के आमसारी मार्ग में पुल के समीप बुधवार की देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना के इस मामले में कई तरह के बयान ने पुलिस को गहरे चिंतन में डाल दिया है. यह घटना एक विवाहिता की मौत से जुड़ा हुआ है. जिसे मृतका के पति लूट की आशंका पर भागने के दौरान सड़क पर गिरने से मौत की बात बता रहा है. पति भी मामूली रूप से जख्मी है. जबकि, विवाहिता के पिता और सोवां गांव निवासी श्रीभगवान महतो ने पति पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. लेकिन, कोरानसराय पुलिस पति के लिखित बयान पर ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम करीब नौ बजे अचानक किसी ने थानाध्यक्ष के फोन पर सूचना दी कि अमसारी मार्ग में पुल के समीप लूट की आशंका पर भागने के दौरान उसके पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तब वहां एक महिला की शव पड़ा था, जबकि महिला के पति उसके पास ही खड़ा था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बुधवार की देर शाम मुरार थाना के निवासी संजय कुमार अपनी पत्नी संजू देवी (30 वर्ष) के साथ डुमरांव से अपने गांव जा रहा था. तभी पुल के पास खड़े कुछ लुटेरों ने उन्हें रोककर लूटपाट की कोशिश की. इसी दौरान भागने की क्रम में महिला गिरकर अचेत हो गई. बाद में जब पति ने अपनी पत्नी संजू को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गया तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना में मामूली रूप से पति भी जख्मी है. जिसने पुलिस को यह सारी जानकारी दी. उधर मृतका के पिता उसके पति पर विवाहिता की हत्या कर देने की गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बहरहाल, देखना यह होगा कि मामले में जांच के दौरान पुलिस को क्या हकीकत हाथ लगती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है तथा मृतका के पति के बयान के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.
Comments
Post a Comment