एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: गोलीबारी के एक आरोपित को नावानगर थाना क्षेत्र के वैना गांव से दानापुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित का नाम प्रदीप कुमार बताया जा रहा है. दानापुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नवानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दानापुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी के ऊपर दानापुर में गोलीबारी करने का आरोप है.
बताते चलें कि युवक की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया. दानापुर पुलिस को गिरफ्तारी में नावानगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने भी सहयोग किया. संयुक्त रूप से दोनों थाने की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर दानापुर में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी का एक मामला दर्ज है.
Comments
Post a Comment