बारी टोला से 4 फरवरी को चोरी हुए बाइक मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, चोरी की 2 बाइक के साथ 2 चोर गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के बारी टोला से चोरी गई बाइक पर सवार होकर जा रहे दो चोरों को बाइक के मालिक ने धर दबोचा तथा पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया गया तथा बाइक को भी जब्त कर लिया गया.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर के बारी टोला के रहने वाले नौशाद अली की पल्सर बाइक चोरों के द्वारा घर के सामने से 4 फरवरी को चोरी कर ली गई थी. बाइक चोरी हो जाने के संदर्भ में नौशाद अली ने नगर थाना में सूचना दी थी. इसी बीच रविवार की देर शाम बक्सर के शांति नगर पुल से गुजर रहे नौशाद अली ने देखा कि उनकी बाइक पर सवार होकर एक युवक जा रहा है. अपनी बाइक को देखते ही वह हल्ला मचाते हुए युवक को पकड़ लिए तथा नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जब युवक से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. उक्त बाइक बारी टोला के रहने वाले नौशाद अली की ही थी. पुलिस के पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने अपना नाम सोनू यादव बताया जो कि छोटकी सारीमपुर के निवासी स्वर्गीय गुप्तेश्वर यादव का पुत्र है. पुलिस के पूछताछ में उसने अपने एक साथी का नाम बताया तथा उसकी निशानदेही पर छोटकी सारीमपुर से लूटन यादव के बेटे उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दोनों साथ मिलकर ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस के द्वारा चोरी की एक और बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि चोरी के दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है. साथ ही साथ 4 फरवरी को बक्सर के बारी टोला से नौशाद अली की चोरी गई बाइक मामले का उद्भेदन भी कर लिया गया है.
Comments
Post a Comment