प्रशिक्षु DSP सह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद की रेल यात्री के चोरी गए बैग व मोबाइल..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप से एक यात्री का बैग चोरी कर भागने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप से एक यात्री का बैग चोरी कर उक्त चोर भाग गया था. यात्री का मोबाइल भी चोरी गए बैग में ही था तथा बैग में कुछ जरूरी कागजात एवं कपड़े भी थे. पीड़ित यात्री के द्वारा थाने पहुंचकर बैग मोबाइल समेत अन्य जरूरी कागजात व कपड़ों की चोरी हो जाने के संदर्भ में लिखित शिकायत पुलिस को दी गई.
जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी. जांच के क्रम में पुलिस के द्वारा यात्री का बैग रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप से जहां से चोरी हुआ था वहां पहुंच कर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ पूछताछ की गई तथा यात्री के द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर रघुनाथपुर के ही रहने वाले विकास डोम पिता राजकुमार डोम के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा विकास डोम के घर से यात्री का बैग मोबाइल समेत सभी जरूरी कागजात व कपड़े बरामद किए गए. जिसके बाद बरामद सामान व गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर पुलिस थाने पहुंची. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात पुलिस के द्वारा यात्री के बैग व मोबाइल को उसे सौंप दिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment