एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: हमारे भारतीय संस्कृति में हिंदू धर्म के द्वारा गाय को माता का दर्जा दिया गया है. उस समय मानवता शर्मसार हो जाती है जब गाय माता का सौदा किसी के द्वारा कसाई के हाथों बेच कर कर दिया जाता है तथा कटाई गाय माता की टुकड़े-टुकड़े कर उनके मांस को बेच कर पैसा अर्जित करता है. ऐसा ही एक मामला सिमरी थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है. जिसमें सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में गाय को पालने की बात कह कसाई के हाथ बेचे जाने की बात कही जा रही है. इस मामले में पशु मालिक की तरफ से सिमरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
इस संदर्भ में मवेशी मालिक शिवजी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नामजद स्थानीय गांव के 2 लोगों के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचा पशुपालक ने नामजद से पूछा कि कैसे ले जाएंगे तो उन्होंने बताया कि गाय को पिकअप पर रखकर लेकर चले जाएंगे. जब बच्चा देगी उस समय जो कीमत मिलेगी उसमें दोनों लोग आपस में पैसे को आधी आधी बांट लेंगे. इसी बात पर पशुपालक ने अपनी गाय को उनको दे दिया. गाय को आरोपित पिकअप वैन से ले गए जब पशु मालिक अपने गांव से सिमरी बाजार पहुंचा तो बाजार में पिकअप चालक से मुलाकात हुई और वह पशु मालिक को बताया कि गाय को नामजद ने भोजपुर में कसाई के यहां बेच दिया है. जब पशु मालिक घटना की जानकारी के लिए जिनको गाय बेचा था उनके पास फोन किए तो नामजद ने घटना की पुष्टि करते हुए ₹7000 उन्हें ले जाने की बात कही. वहीं मामले को लेकर पशुपालक ने नामजद के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
Comments
Post a Comment