एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अर्जुन पूर्व श्मशान घाट पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों तस्करी यूपी से शराब की खेप लाकर थाना क्षेत्र के किसी गांव में बेचने के फिराक में लगे हुए थे. इसी दरमियान पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दे दिया कि अर्जुनपुर श्मशान घाट पर दो शराब तस्कर शराब की खेप लेकर पहुंचे हैं. गुप्त सूचना को आधार मानकर औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में त्वरित टीम गठित कर जब पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की तो दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई. साथ ही साथ अंग्रेजी शराब की खेप भी बरामद किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर श्मशान घाट से गुप्त सूचना के आधार पर 60 पीस अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा 12 पीस 750ml रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब तथा 48 पीस 180ml रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. इसके साथ ही पुलिस के द्वारा दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम हरेंद्र यादव तथा गोविंदपुर नरही थाना उत्तर प्रदेश के रहने वाले कमलेश चौधरी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई. बरामद शराब तथा गिरफ्तार तस्करों को थाने लाने के पश्चात पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment