एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र की पुलिस ने 5 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अंकित कुमार नामक एक युवक को परसदा गांव के समीप से पकड़ा है. वाहन जांच के दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक बाइक तेज कर भागने लगा. तभी पुलिस के द्वारा उसे घेर कर पकड़ लिया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 5 बोतल शराब बरामद किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए धनसोई थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक दिनारा थाना क्षेत्र के मड़ुआ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जो कहीं शराब की सप्लाई देने जा रहा था. पुलिस के द्वारा उसकी बाइक को भी जब्त लिया गया है. बरामद शराब के साथ गिरफ्तार युवक को थाना लाने के पश्चात पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment