हीटिंग के दौरान निकली चिंगारी की वजह से विद्युत कंपनी में लगी भीषण आग,वायरिंग समेत लगभग 8 ट्रांसफार्मर जलकर राख..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के चरित्रवन में स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय में इंसुलेशन के लिए हीट करने के दौरान ट्रांसफार्मर के क्वायल में आग लग जाने से कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आग लगने के चंद मिनटों के बाद देखते ही देखते आग ने अन्य उपकरणों को भी अपनी आगोश में ले लिया. घटना दिन में तकरीबन 1:30 बजे हुई. जैसे ही कंपनी के कर्मियों ने धुआं उठते देखा तो आग लगने की बात कहते हुए शोर गुल मचाना शुरू किया. बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही साथ आग पर काबू पाने के लिए खुद से प्रयास शुरू कर दिया गया. आग लगने की सूचना मिलने के कुछ ही समय पश्चात घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस कमरे में आग लगी थी. उसके बाहर ट्रांसफार्मर में डालने के लिए ऑयल के ड्रम भी रखे हुए थे. अगर आग और भी विकराल रूप धरती तो बाहर रखे ऑल से भरे ड्रम में भी आग लग जाती. उस वक्त आग पर काबू पाना काफी चुनौतीपूर्ण साबित होता.
इस घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि, अगलगी में वायरिंग तथा तकरीबन आठ ट्रांसफार्मर जल गए हैं. उन्होंने कहा ट्रांसफार्मर के क्वायल से मॉइश्चर आदि हटाने के लिए को हीट करने का काम किया जाता है. हीटिंग के दौरान ही शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि हीटिंग चेंबर से ही आग की चिंगारी निकली जिसने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया. गनीमत यह रही की ट्रांसफार्मर में डालने के लिए रखे गए तेल के ड्रम आदि में आग नहीं लगी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
Comments
Post a Comment