- दूसरे चरण के समाप्त होने में बचे हैं महज तीन दिन.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस व उसके संक्रमण के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान को अब तेज किया जा रहा है. इसके लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन गाइड लाइन्स जारी किए जा रहे हैं. ताकि, जिला स्तर पर तीसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान को सुदृढ़ किया जा सके. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार एक मार्च को दूसरा चरण समाप्त हो जाएगा. उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके का पहला डोज नहीं दिया जाएगा. इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया सरकार व विभाग के निर्देशों को देखकर लगता है कि एक मार्च से तीसरे चरण की तैयारी शुरू की जाएगी. हालांकि, तीसरे चरण का रेजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा और कहां-कहां होगा, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. जैसे ही इस संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन करते हुए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.
तीसरे चरण का टीकाकरण समय से शुरू होगा :
डीआईओ डॉ. सिंह ने बताया तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगेगा. जिसको लेकर विभाग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. निर्देश प्राप्त होते ही तीसरे चरण का टीकाकरण समय से शुरू किया जाएगा. इस चरण में अधिक से अधिक लोगों को टीका पड़े, इसे लेकर विभाग तैयारी कर रहा है. इसे लेकर जल्द ही स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा निर्देश जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में पहले चरण का टीकाकरण पूरा हो गया है. जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका दिया गया. अभी फ्रंटलाइन वर्करों को टीका दिया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीका का बूस्टर डोज दिया जा चुका है. फ्रंटलाइन वर्करों को भी जल्द ही कोरोना टीका का बूस्टर डोज दिया जाएगा. इसके बाद तीसरे चरण के लाभुकों को कोरोना का टीका पड़ेगा.
कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित :
डीआईओ डॉ. सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है. आपकी भी जब बारी आए तो टीका लेने में उत्साह दिखाएं. इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है. मैंने पहला और दूसरा डोज ले लिया है, किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ. इसलिए मन से भ्रम को दूर करें और टीका लगवाएं. टीके का पहला चरण समाप्त हो गया है और दूसरा चरण चल रहा है. तीसरा चरण भी जल्द शुरू होने वाला है. इसलिए जब तक आप टीका नहीं लगाते हैं, तब तक आप कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें.
टीकाकरण एक नजर : हेल्थ केअर वर्कर -
पहला डोज लेने वालों की संख्या - 5989. दूसरा डोज लेने वालों की संख्या - 1362. फ्रंट लाइन वर्कर्स
पहला डोज लेने वालों की संख्या - 2582.
6 मार्च से शुरू होगी दूसरे डोज देने की प्रक्रिया.
Comments
Post a Comment