एक्सप्रेस न्यूज़,बक्सर: डुमरांंव अनुमंडल के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मूंगाव गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायल युवक का नाम रजनीश उपाध्याय बताया जाता है.
घायल युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह अपने घर पर थे. उसी दौरान शशि कांत उपाध्याय, देव नायक उपाध्याय, पिंटू उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय लोहे की रॉड व लाठी डंडे से मेरे ऊपर हमला कर दिए तथा इन लोगों के द्वारा किए गए हमले में मेरा सर फट गया. वहीं उन्होंने बताया कि उनकी एक भर की अंगूठी भी इन लोगों के द्वारा हाथ से निकाल लिया गया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है. जो कि विगत कई माह से चलते आ रहा है. इस मामले में पुलिस के द्वारा थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायती भी कराई गई. इसके बावजूद भी दोनों पक्ष में से कोई भी मामले में पंचायती के बाद भी बात मानने को तैयार नहीं है और अक्सर ही यह लोग मारपीट करते रहते हैं.
Comments
Post a Comment