एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शराब की नशे में हंगामा कर रहे चार शराबियों को उस वक़्त महंगा पड़ गया जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर जेल भेज दिया. बिझौरा पंचायत के नेतपुर गांव से पुलिस ने इन लोगों को शराब की नशे में हिरासत में लेकर मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. जहां मेडिकल जांच में इन लोगों की शराब पीने की पुष्टि हो गई. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हो जाने के उपरांत पुलिस के द्वारा इन लोगों को विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया.
इस संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिवनंदन सिंह ने बताया कि जेल में जाने वाले लोगों का नाम मुकेश चौधरी, कृष्ण मोहन कुमार, भीम कुमार, कृष्णा कुमार, सभी इटाढी थाना क्षेत्र के बिझौरा पंचायत के नेतपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
Comments
Post a Comment