एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र की पुलिस ने मनपा मोड़ के समीप से एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक कृष्णाब्रम्हा थाना क्षेत्र के सोवां गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार युवक का नाम बलदेव शर्मा बताया जा रहा है. पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर युवक की गिरफ्तारी शुक्रवार की रात्रि में चौगाई मनपा चौक से की गई है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए लोडेड कट्टा लेकर मनपा मोड़ के समीप खड़ा था. जिसकी सूचना मुरार थाना क्षेत्र की पुलिस को प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र की पुलिस थानाध्यक्ष मनोज पाठक के नेतृत्व में गुप्त सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंची.
जहां पुलिस के द्वारा युवक को खड़ा पाया गया. जिसके बाद पुलिस के जवानों के द्वारा युवक को चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया गया. जब पकड़े गए युवक की पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई तो उसके पास से लोड देसी कट्टा बरामद किया गया. बरामद लोडेड देसी कट्टा तथा गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर पुलिस थाने पर पहुंची. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ व कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पुलिस के द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय में प्रस्तुत करने के पश्चात न्यायालय के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment