एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट रोड निवासी एक युवक को धनसोई के सुजायतपुर गांव में स्थानीय कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया है. घायल युवक को धनसोई पुलिस के द्वारा गंभीर स्थिति में बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात वाराणसी रेफर कर दिया. इस संदर्भ में जख्मी के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ आरोपित पक्ष के द्वारा भी घायल लड़के के विरुद्ध लड़की को अपहरण करने के प्रयास में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्रेट रोड निवासी आदित्य कुमार एक लड़की से मिलने के लिए धनसोई थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव में गया था. जहां लड़की के घर वालों ने उन लोगों को मिलते हुए देख लिया तथा पकड़ लिया और लड़के को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. युवक की इस कदर पिटाई की गई कि वह मरणासन्न होकर वहीं पर अचेत होकर गिर पड़ा. गांव के स्थानीय लोगों के द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक को गंभीर हालत में बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए धनसोई थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जहां घायल युवक के द्वारा कुल सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं आरोपित पक्ष के द्वारा लड़के को नामजद करते हुए लड़की भगाने का आरोप लगाते हुए अपहरण करने का प्रयास में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Comments
Post a Comment