चक्की प्रखंड के विशेश्वर डेरा में सड़क को क्षतिग्रस्त करने मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: चक्की प्रखंड में महज 20 दिन पहले निर्माण की गई ईट सोलिंग की सड़क की ईट उखाड़ने वाले तथा रास्ते को छतिग्रस्त करने वाले दो आरोपियों को चक्की ओपी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. सात निश्चय योजना के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण वार्ड सदस्य राजकुमार शाह की अनुशंसा पर कराया गया था. इस मामले को लेकर वार्ड सदस्य ने लक्ष्मण यादव और भुनेश्वर यादव सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस शिकायत के आलोक में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तत्परता दिखाई गई और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क की ईट उखाड़ने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Comments
Post a Comment