एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में निकले थे. लेकिन वाहन जांच के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों को पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान बाइक से आ रहे इन दोनों युवकों को जब पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो यह भागने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. जब पकड़े गए युवकों की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में इनके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. देसी कट्टा बरामद होने के साथ ही पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई तथा इन्हें हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए युवकों का नाम देवव्रत राय ग्राम उमरपुर तथा अर्पण राय ग्राम नाट मंझरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को थाने लाने के पश्चात आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया.
Comments
Post a Comment