- पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने शव को परिजनों को किया सुपुर्द.
- पोखरे में युवती का शव तैरते देख ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में एक युवती का पोखरे में तैरता हुआ शव बरामद किया गया है. युवती का पोखरा से शव बरामद किए जाने के पश्चात इलाके में सनसनी फैल गया है. सुबह के वक्त स्थानीय ग्रामीणों ने युवती का शव पोखरे में तैरते हुए देख पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक रसेन गांव के ही रहने वाली एक युवती 1 फरवरी को घर से निकली थी. शाम होने के पश्चात भी घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल सका. 2 फरवरी की सुबह स्थानीय गांव के ही ग्रामीणों ने युवती का शव पोखरे में तैरते देख इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि युवती का शव बरामद होने से कुछ समय पूर्व ही युवती के परिजनों के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन देकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस को दिए गए आवेदन में परिजनों के द्वारा इस बात की जिक्र की गई है कि शौच करने के दौरान पैर फिसल जाने की वजह से युवती पोखरे में गिर गई थी. जिसके कारण पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई थी. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेने के पश्चात पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बता दें कि इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. ग्रामीणों की माने तो युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए जाने के पश्चात साक्ष्य मिटाने के लिए युवती के शव को पोखरे में फेंक दिया गया था. हालांकि, कुछ लोग इस मामले को ऑनर किलिंग का मामला बता रहे हैं. बहरहाल देखना यह होगा कि पुलिस के तफ्तीश में सच्चाई क्या निकल कर सामने आती है.
Comments
Post a Comment