एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने चकरहंसी गांव में छापेमारी कर तस्कर के घर से देशी व विदेशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि थाना क्षेत्र के चकरहंसी गांव में सुरेश राम अपने घर में शराब रखकर बिक्री कर रहा है. सूचना मिलने के बाद त्वरित पुलिस टीम गठित कर चकरहंसी गांव में छापेमारी की गई तो सुरेश राम के घर से एक सफेद रंग के बोरे में रखी गई भारी मात्रा में शराब बरामद कर ली गई. जब पुलिस के द्वारा बोरे की तलाशी ली गई तो 44 पीस देशी 130 पीस विदेशी शराब मिली. छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहा. बरामद शराब को थाने लेकर पहुंचने के पश्चात पुलिस के द्वारा फरार तस्कर के विरुद्ध शराब बरामदगी मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment