एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: चक्की ओपी के लक्ष्मण डेरा गांव में एक नवविवाहिता की मौत अगलगी की घटना में हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में खाना बना रही थी. तभी अचानक से आग लग गया. आग लगने के कारण विवाहिता बुरी तरह से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस अगलगी के इस घटना के मामले में जांच पड़ताल कर रही है. इस संदर्भ में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का का नाम अंजना कुमारी उम्र तकरीबन 22 वर्ष है. जिसका शादी बीते मई माह में हुआ था..
मामले में घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. प्रथम दृष्टया घर में खाना बनाने के दौरान आग लगने के कारण बुरी तरह से झुलस जाने से विवाहिता की मौत हो जाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में विशेष कुछ भी बताने से परहेज कर रही है तथा मामले की जांच कर रही है.
Comments
Post a Comment