गांव में रात के अंधेरे में चोरी करने वाले 2 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रविवार को भेजा जाएगा जेल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गांव में घूम घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर पुराने चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही साथ पुलिस के द्वारा उनसे पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगा कर उनकी निशानदेही पर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरों के पास से चोरी के मोटर को भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए सिकरौल थाना के थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि बीते नवंबर माह में थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव से हरेंद्र यादव के घर से चोरों के द्वारा मोटर पंप की चोरी कर ली गई थी. मामले में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित शिकायत देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. लिखित शिकायत में दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी शुरू की गई. इसी दरमियान पुलिस ने परमानपुर के रहने वाले उपेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की घटना में संलिप्त योगेंद्र कुमार ग्राम मिश्रवलिया को गिरफ्तार किया गया.
इस संदर्भ थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार चोरों के द्वारा उनके अन्य दो साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस के द्वारा छापेमारी किया जा रहा है. लेकिन, फिलहाल उनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही उनके अन्य दो साथियों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को कानूनी कार्रवाई व पूछताछ के पश्चात रविवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा.
Comments
Post a Comment