एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के रेहियांं गांव में बिजली कंपनी ने अभियान चलाकर बिजली चोरी कर रहे कई लोगों को चिन्हित किया है तथा 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराया है.
बताते चलें कि चौगाई आपूर्ति प्रशाखा के विद्युत कनीय अभियंता मोहम्मद इम्तियाज हुसैन ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही रामचंद्र यादव, विश्वामित्र राम,कृष्ण बिहारी शर्मा, राम रतन शर्मा, सुभाष शर्मा, शिव लाल शर्मा, लल्लू कुर्मी एवं गणेश चौधरी के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद बिजली कंपनी को प्रतिमाह चूना लगा रहे लोगों में हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौगाई की माने तो क्षेत्रीय गांव में दर्जनों ऐसे व्यक्ति हैं जो कनेक्शन लिए बगैर ही अपने घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली का उपभोग कर रहे हैं. विभाग द्वारा कनेक्शन की प्रक्रिया सरल करने के बावजूद ग्रामीण कनेक्शन नहीं ले रहे हैं तथा पहले की भांति बिजली चोरी करने की आदत उनके बीच बरकरार है. विद्युत कनीय अभियंता द्वारा थाने में दिए आवेदन के अनुसार रेहियांं गांव में बिजली चोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 8 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए. सभी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद जुर्माने के रूप में भारी-भरकम राशि भी चार्ज की गई. बरहाल, कनीय अभियंता की इस कार्रवाई के बाद बिजली चोरी कर रहे लोगों में हड़कंप का माहौल उत्पन्न रहा. पूरे गांव में बिजली विभाग के द्वारा किए गए इस कार्रवाई की चर्चा जोरों पर रही.
Comments
Post a Comment