घर से ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा लापता, 6 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र में घर से ट्यूशन पढ़ने गई एक छात्रा का लापता हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि मैट्रिक में पढ़ने वाली एक छात्रा घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी. लेकिन, देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी. मामले में छात्रा के पिता के द्वारा लिखित शिकायत देकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अपने लिखित शिकायत में छात्रा के पिता ने बताया है कि 3 बहनों ने मिलकर दलित छात्रा का अपहरण कर लिया है. जब यह शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस भी सुनकर कुछ देर के लिए सन्न रह गई. मामले में आरोपी पक्ष के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी पुलिस के द्वारा दर्ज कर ली गई है. साथ ही पूछताछ के लिए आरोपी पक्ष के दो सदस्यों को पुलिस के द्वारा हिरासत में भी लिया गया है. यह घटना सिकरौल थाना क्षेत्र के कजियां गांव का है. जहां के निवासी प्रवीण कुमार ने छात्रा का अपहरण कर लिए जाने के मामले में छह लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
उनका कहना है कि गांव की ही सोनबाला देवी, उनकी बहन रागिनी एवं कृति ने मिलकर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है. अपहरण के घटना को अंजाम देने में उनकी मां रीता देवी, भाई धीरज पांडे व सोनबाला के मुरार थाना क्षेत्र के ठोरी पांडेयपुर ग्राम के निवासी अमरकांत तिवारी का भी संलिप्तता है. पीड़ित पिता के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी बेटी मैट्रिक की छात्रा है तथा 17 फरवरी से उसकी परीक्षा शुरू होने वाली है. जिसकी तैयारी को लेकर उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी. गांव के बाहर जाते ही नामजद लोगों के द्वारा उसका अपहरण कर बुलेरो में बैठाकर कहीं ले जाया गया है.
घर वालों ने उसके आने का काफी इंतजार किया. हालांकि, वह लौटकर नहीं आई तो फिर पिता के द्वारा लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस के द्वारा भी मामले में 1 दिन इंतजार किया गया. आरोपी पक्ष से पूछताछ भी की गई. इस घटना के बाद से ही नामजद तीनों बहनें फरार चल रही हैं. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नामजद आरोपियों का चरित्र संदिग्ध है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है तथा संभावित ठिकानों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी भी की जा रही है. पुलिस कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द छात्रा को बरामद किया जाए तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
Comments
Post a Comment