एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सिविल सर्जन के समक्ष रोष पूर्ण पड़ोसन चिकित्सकों द्वारा किया गया. इस प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री कुमारी कर रही थी एवं संचालन जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा था. इस प्रदर्शन के दौरान सिविल सर्जन को चिकित्सक जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन को सौंपा गया. इस मांग पत्र में कोविड-19 संक्रमण काल में कार्यरत आशा कर्मियों का लंबित राशि का भुगतान तथा सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम के 13 महीने के वेतन भुगतान के साथ-साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर के कोविड-19 संक्रमण काल में किए गए अतिरिक्त कार्य का वेतन भुगतान करने आदि सम्मिलित है. प्रदर्शन में विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड मंत्री,आशा कार्यकर्ता, ममता कुरियर ने सहभागिता दर्ज कराई.
इस दौरान आयोजित सभा को जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष गायत्री कुमारी, जिला संयुक्त मंत्री लाल बाबू राम एवं महावीर पंडित, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, संघर्ष अध्यक्ष जय शंकर राय, प्रखंडों के मंत्री शिव जन्म राम, हरे राम सिंह, कनक कुमारी, रेणु सिन्हा, सुनीता कुमारी, सुषमा देवी, अखिलेश कुमार, मीना कुमारी, भूमि हांसदा, विमला देवी, रजनी देवी समेत कई लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण ओझा भी उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment