एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर नैनिजोर थाना क्षेत्र की पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताते चलें कि नैनिजोर थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शराबीयों तथा वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इस दौरान पुलिस के द्वारा शराब बरामद की है फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नैनिजोर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि महुआर ग्राम निवासी भोला नाथ सिंह पिता रामसागर सिंह तथा भुंडा डोम पिता महेंद्र डोम को पुलिस ने शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार कर थाने लाई. जिन्हें कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के द्वारा आगे भी फरार वारंटीओं के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में वारंटीओं एवं शराब कारोबारियों तथा शराबियों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
Comments
Post a Comment