बिहार में यह कैसी शराबबंदी? प्रतिदिन पकड़े जा रहे हैं दर्जनों शराबी फिर जिले के विभिन्न थानों में पकड़े गए 10 शराबी..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कहने को तो बिहार में शराबबंदी कानून पूर्णत: लागू है. लेकिन, आए दिन शराब की नशे में झूमते हुए लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है तथा मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हो जाने के उपरांत जेल भेजा जा रहा है. बीते सोमवार को दर्जनों लोगों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस के द्वारा शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में जेल भेजा गया था. मंगलवार को भी बक्सर जिले के चार थाना क्षेत्रों से 10 लोगों को पुलिस के द्वारा शराब की नशा में हंगामा करते हुए हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के उपरांत शराब पीने की पुष्टि हो जाने पर जेल भेजा गया है. जिस तरह से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की नशे में तथा शराब के साथ लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है तथा लगातार शराब बरामदगी एवं शराबियों को पकड़े जाने की सिलसिला जारी है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि बिहार में लागू शराब बंदी कानून का असर बिहार में शराब पीने वालों पर नहीं पड़ रहा है तथा शराब बेचने वाले अवैध धंधेबाज बिहार में लागू शराब बंदी कानून को गलत ढंग से पैसा कमाने का अवसर मान बैठे हैं.
बताते चलें कि मंगलवार को जिले के चार थाना क्षेत्रों से शराब के नशे में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें डुमराव थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब की नशे में हंगामा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोग शराब पीकर हंगामा मचा रहे थे. जिन्हें पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला एवं छठिया पोखरा के समीप से गिरफ्तार किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम ने बताया कि शराब पीने के आरोप में कन्हैया शर्मा, बबलू राम, राज कुमार, राजू कुशवाहा, धनु साहनी व राकेश कुमार को नशे की हालत में दक्षिण टोला छठिया पोखरा के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. जिनका अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर मेडिकल जांच कराया गया तो इन लोगों की शराब पीने की पुष्टि हुई. शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस के द्वारा उन्हें थाने लाने के पश्चात कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
धनसोई थाना क्षेत्र के पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे धर्मेंद्र सिंह ग्राम केदारगंज एवं हरेंद्र सिंह ग्राम बिरना को शराब के नशे में हिरासत में लिया गया. जिनकी मेडिकल जांच कराने के पश्चात शराब पीने के पुष्टि हो जाने के बाद कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दोनों को शराब के नशे में धनसोई बाजार से गिरफ्तार किया गया है.
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब की नशे में हंगामा कर रहे हैं सतेंद्र मल्लाह ग्राम जवही जगदीशपुर के रहने वाले को मध निषेध अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि शराब पीने की पुष्टि मेडिकल जांच में हो जाने के उपरांत उक्त शराबी को जेल भेजा गया है.
सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के पुलिस ने थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप से शराब की नशे में दीपक कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हो जाने के पश्चात उक्त शराबी को मध निषेध अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया.
सोनवर्षा ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि काली मंदिर के समीप एक युवक शराब की नशे में हंगामा कर रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हो जाने के उपरांत जेल भेज दिया गया है.
जिन थाना क्षेत्रों में शराब पीने के आरोप में लोगों को जेल भेजा गया है. वहां के थानाध्यक्षों ने बताया कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून को पूर्णत: लागू कराने को लेकर पुलिस के द्वारा शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाई जा रही है तथा गुप्त सूचना के आधार पर भी कार्रवाई कर लोगों को शराब पीने के आरोप में तथा शराब बेचने के आरोप में जेल भेजा जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि लोगों को खुद की गलत आदतों में सुधार करनी चाहिए तथा शराब पीने एवं इसका अवैध धंधा करने से परहेज करना चाहिए. परंतु, लोग ऐसा कर नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान तथा गुप्त सूचना पर कार्रवाई की जाती रहेगी.
Comments
Post a Comment