एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर के सदर अस्पताल के समीप से चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि एक युवक चोरी की बाइक के साथ सदर अस्पताल के समीप घूम रहा है. सूचना प्राप्त होने के पश्चात नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सदर अस्पताल के समीप छापेमारी की गई तो चोरी की बाइक के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव के रहने वाले अजय कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया. चोरी की बाइक एवं गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर पुलिस थाने पहुंची. जहां पूछताछ करने के पश्चात पुलिस के द्वारा उसे न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछताछ कर पुलिस के द्वारा चोरी की बाइक के संदर्भ में जानकारी हासिल की गई तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment