एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बासुदेवा ओपी के बिंंद टोली के पास एक व्यक्ति को गोली मार दिए जाने तथा उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के दावत थाना के रहने वाले रामकृष्ण कुमार को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है तथा उनकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया है. मामले की जानकारी मिलने के पश्चात मौके पर पुलिस पहुंच गई. जहां गोलीबारी के शिकार हुए घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बिक्रमगंज अस्पताल ले जाया गया. जहां उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया. गोलीबारी के इस घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली घायल व्यक्ति के हाथ में एवं छाती के पास लगी है. घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना को लेकर पुलिस भी काफी चिंतित है. क्योंकि पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार घटना किस कारण से अंजाम दी गई है. लूटपाट की योजना से इस घटना को अंजाम दी गई है तो फिर आखिर क्यों अज्ञात अपराधियों के द्वारा बाइक को आग के हवाले कर दिया गया है तथा बाइक सवार को गोली मार दी गई है.
वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष बच्चूनारायण व स्थानीय कुछ लोगों की माने तो यह विवाद बाइक से किसी के टकरा जाने के पश्चात हुआ तथा अज्ञात स्थानीय लोगों ने ही कहासुनी के दौरान बाइक सवार को गोली मार दी तथा उसके बाइक को आग के हवाले कर दिया. मामले की जांच में पुलिस जुटी है तथा अज्ञात अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है. मामले में पुलिस घायल के होश में आ जाने का भी इंतजार कर रही है. ताकि, होश में आने के बाद घायल पुलिस को फर्द बयान दर्ज करा सके और घटना की सच्चाई सामने आ सके. वासुदेवा ओपी के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है तथा घायल के होश में आने का इंतजार कर रही है.
Comments
Post a Comment