एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांंव अनुमंडल में इन दिनों चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आए दिन चोर अनुमंडल के किसी दुकान मंदिर अथवा एजेंसी में चोरी की घटना को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं. महज 48 घंटे पूर्व एनएच- 84 मार्ग स्थित पुराना भोजपुर के मां काली के मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान चोरों ने मां के सोने की आंख व आभूषण की चोरी कर ली थी. नया भोजपुर ओपी की पुलिस अभी उस मामले की तहकीकात में हीं जुटी थी. तब तक चोरों ने एक नए चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती में सुस्ती बरतने का पोल खोल दिया है.
बताते चलें कि इस बार अज्ञात चोरों ने नया भोजपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर स्थित "गीता हीरो" नामक हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोरी की घटना में चोरों के द्वारा ₹575000 नगद तथा ₹250000 की संपत्ति चोरी कर ली गई है. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी राजीव रंजन राय सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए.
Comments
Post a Comment