एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक देसी कट्टा व तीन मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा ब्रह्मपुर बाजार के समीप से की गई है. जिसके विरूद्ध पुलिस के द्वारा फायरिंग का मामला पूर्व में दर्ज किया गया है. उक्त अपराधी पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है. जिसमें आर्म्स एक्ट व चोरी जैसे संगीन अपराध शामिल है. गिरफ्तार अपराधी का नाम बीजू नट पिता कन्हैया नट बताया जा रहा है. जो कि ब्रह्मपुर हाई स्कूल के पास का निवासी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह अपने एक साथी बिनसारी यादव के साथ मिलकर अपने घर के पास बगलगीर से हुए किसी विवाद में फायरिंग किया था. गिरफ्तार अपराधी व उसके साथी के द्वारा फायरिंग के घटना को अंजाम दिए जाने के बाद बगलगीर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी. जिसकी सूचना पर पुलिस के द्वारा फायरिंग का मामला दोनों के विरुद्ध दर्ज किया गया था.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुर बाजार के समीप से बीजू नट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस के द्वारा उसके घर से एक देशी कट्टा व तीन मोबाइल बरामद किया गया. हथियार बरामद होने के पश्चात पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया. साथ ही साथ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आर्म्स एक्ट व पूर्व के फायरिंग मामले में गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के साथी को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा कोशिश की जा रही है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.
Comments
Post a Comment