एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार बाइक चोर बक्सर जिले के समेत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. बता दें कि बाइक चोर गिरोह में पूर्वी चंपारण का एक शातिर बाइक चोर भी शामिल है. इनके पास से पुलिस ने तीन चोरी की बाइक भी बरामद की है. इनमें से दो गाजीपुर जिले के गहमर से मिले हैं.
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरेंजा निवासी पिंटू कुमार व गाजीपुर के शेरपुर निवासी रामप्रवेश यादव को पुलिस ने 2 दिन पूर्व चौसा गोला के समीप से गिरफ्तार किया था जिनके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार बाइक चोरों ने अपने एक साथी का नाम बताया जो पूर्वी चंपारण के बगहा का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम प्रदीप महतो बताया जाता है पुलिस के अनुसार प्रदीप महतो शातिर बाइक चोर है जो कि जिले में किसी अंडे के होलसेल दुकान में कार्य करता था गिरफ्तार तीनों चोरों से पूछताछ के दौरान पुलिस के द्वारा इनकी निशानदेही पर गाजीपुर के गहमर से चोरी की दो और बाइक बरामद की गई है पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इन अभियुक्तों को कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने चोरी के तीन बाइक को भी बरामद किया है तथा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए पूछताछ के पश्चात न्यायालय में प्रस्तुत कर गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया गया है
Comments
Post a Comment