एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: दिव्यांग जनों ने अपने अधिकारों को लागू करने एवं दिव्यांगों को अपमानित करने के विरुद्ध शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. इस दौरान धरना में शामिल दिव्यांगों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि, घंटे भर के अंदर बीडीओ ने दिव्यांगों को उनकी समस्याओं का हल कर देने का भरोसा दिलाते हुए धरना को समाप्त करवा दिया.
बताया जा रहा है कि अपमान के खिलाफ शनिवार की सुबह दिव्यांग विभिन्न माध्यमों से प्रखंड कार्यालय पहुंचे. शारीरिक रूप से लाचार होने के बाद भी उनके भीतर जोश दिखा. दिव्यांग संघ से जुड़े लोग प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गए. धरना के दौरान आयोजित सभा में बोलते हुए संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार ने दिव्यांगों के भले ही कानून बना दिए हैं. लेकिन, आज भी दिव्यांगों को सरकार की ओर से दिया जा रहा लाभ उन्हें मिल नहीं रहा है. उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बात चाहे राशन कार्ड की हो या रोजगार की हो हर मामले में दिव्यांगों को दर-दर भटकना ही पड़ रहा है. धरना के नेतृत्वकर्ता के तौर पर मौजूद प्रखंड अध्यक्ष अगस्त कुमार उपाध्याय ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड प्रमुख के कक्ष में बीडीसी पति के हाथों उन्हें अपमानित होना पड़ा. उन्होंने कहा कि कानून बनने के बाद भी दिव्यांगों के प्रति लोगों की अभी भी सोच नहीं बदल रही है. उन्होंने मनरेगा से जॉब कार्ड बनाकर 100 दिन रोजगार की गारंटी और दिव्यांगों को एक्ट के मुताबिक हर सुविधा मुहैया कराने की मांग रखी.
उन्होंने कहा कि दिव्यांग शारीरिक रूप से लाचार जरूर है. लेकिन सम्मानजनक जीवन जीने की ललक उनके अंदर कम नहीं है. धरना के दौरान दिव्यांगों ने बीडीओ को अपनी मांगों से अवगत कराया तथा अपनी मांगों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग भी रखी. बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने दिव्यांगों को भरोसा दिलाया कि उनके मान सम्मान की रक्षा होगी तथा उनके अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा तथा इसके बारे में विशेष ध्यान भी रखा जाएगा. धरना में पवन कुमार मिश्रा, गोविंदा देवी, पार्वती देवी, मनकी देवी, सुनील कुमार, राजकुमारी देवी, सुरेश राम, टुनटुन सिंह, मिंटू यादव, भगवान राम, रमेश सिंह और शोभा कुमारी समेत अन्य कई दिव्यांगजन शामिल रहे.
Comments
Post a Comment