एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को नगर के कुल आठ परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में क्रमश: गणित और भूगोल की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. गणित विषय की परीक्षा में सभी केन्द्रों पर कुल 608 परीक्षार्थियों में सात छात्राएं अनुपस्थित रही. जबकि दूसरी पाली में हुई भूगोल की परीक्षा में 1,879 परीक्षार्थियों में 19 छात्र अनुपस्थित रहे.
प्रथम पाली में गणित की परीक्षा होनें के कारण छात्राओं की कोई खास भीड़ नहीं रही. लेकिन दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा में 1,860 परीक्षार्थी शामिल हुई. अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम ने बताया कि दोनों पालियों में किसी भी परीक्षा केन्द्रों से निष्कासन की सूचना नहीं मिली है. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर सभी केन्द्राधीक्षकों एवं पुलिस बल के जवानो मे काफी तत्परता देखने को मिली. फिलहाल इंटर की परीक्षा को लेकर स्थानीय नगर सहित आस पास के इलाकों में काफी चहल पहल देखने को मिल रही है.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट:
कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त देखने को मिल रही है. परीक्षा कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि सभी केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों के साथ ही पुलिस बल के जवानों सहित परीक्षा ड्यूटी में लगे वीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. शांतिपूर्ण व परीक्षा के संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, उडनदस्ता टीम, गश्ती दल के साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को मुस्तैद किया गया है.
Comments
Post a Comment