एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र की पुलिस ने 3 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. छोटक मुसहर व शिव मोहन मुसहर ग्राम भदार के घर से पुलिस को देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि भदार गांव में उक्त दोनों अभियुक्तों के द्वारा शराब बेचे जाने का कार्य किया जा रहा है. गुप्त सूचना को आधार मानकर जब पुलिस ने छापेमारी की तो दोनों के घर से देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि शराब बरामदगी के दौरान दोनों कारोबारी घर पर नहीं होने के कारण गिरफ्तार नहीं की जा सके. उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास की जा रही है.
Comments
Post a Comment