राज्य में यह कैसी शराबबंदी..? हेठुआ गांव में शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़,शराब के साथ कई सामान जब्त..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कहने को बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है. शराब पीना या बेचना कानूनी तौर पर जुर्म है. इसके बावजूद भी बिहार समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन शराब पीने एवं बेचने के आरोप में शराब कारोबारी व शराबी गिरफ्तार हो रहे हैं. इतना ही नहीं बिहार में ही शराब बनाने के फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ हो रहा है. ताजा मामला बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से है. जहां राजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव में छापेमारी कर शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही साथ पुलिस ने शराब के साथ ही शराब निर्माण करने में प्रयुक्त की जाने वाली कई सामान तथा एक काले रंग की नई बाइक को भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि थाना क्षेत्र अंतर्गत हेठुआ गांव में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस के द्वारा गांव में छापेमारी की गई तो सूचना सही पाई गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 246 ब्लू लाइम देसी शराब बरामद किया गया. साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली कई सामान बरामद की गई. जिसमें 525 सीसी का ढक्कन, 50 खाली कार्टून दर्जनभर से अधिक खाली बोतल तथा एक काले रंग की नई बाइक तथा बारकोड रैपर बरामद किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी शाहकार खान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित पुलिस टीम गठित कर हेठुआ गांव में छापेमारी के दौरान हेठुआ गांव के श्याम नारायण साह, गुड्डू कुमार, नुनु सिंह, मैन साह, मंगराव गांव के गौतम कुमार, ताजपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश के अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस धंधे में संलिप्त मुख्य आरोपी प्रकाश साह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि भागने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. जिनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment