नंदन गांव में बोरिंग पर जा रहे किसान को अपराधियों ने मारी गोली, चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल रेफर..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : डुमरांव थाना क्षेत्र के नन्दन गांव में शुक्रवार की शाम अज्ञात अपराधियो ने बोरिंग पर जा रहे एक किसान को गोली मार दी है. गम्भीर रूप से जख्मी किसान को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी किसान की हालत गंभीर देखते हुए बक्सर के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
गोलीबारी के इस घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव निवासी किसान गोरख राम पिता शिवजी राम शुक्रवार की शाम गांव के बाहर स्थित अपने बोरिंग पर जा रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें ताबड़तोड़ दो गोलियां मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आसानी से भागने में सफल हो गए. गोली चलने एवं घायल किसान के चिल्लाने पर आसपास के खेतों में कृषि कार्य कर रहे किसान व स्थानीय ग्रामीण भागे भागे मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि खून से लथपथ किसान गोरखधाम जमीन पर पड़े हुए हैं. जिन्हें मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में डुमराव के अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया गया. गोलीबारी में घायल किसान गोरख राम के पेट मे गोली लगी होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है. वहीं, घायल के परिजनों का कहना है कि मामले में जल्द से जल्द पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करे तथा घटना का कारण पता लगाते हुए गोलीबारी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करे. थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम ने कहा कि गोलीबारी के घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment