पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार के समर्थक को अपराधियों ने मारी गोली, पैक्स चुनाव को लेकर अपराधियों का कहर जारी..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पैक्स चुनाव में मनचाहा प्रत्याशी को जीत दर्ज कराने तथा उनकी दबदबा कायम करने हेतु अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों जहां करहंसी पूर्व मुखिया के पुत्र को गोली मार दी गई थी. वहीं, अब इस क्रम को अपराध कर्मियों ने आगे बढ़ा दिया है. करहंसी पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार के समर्थक को गोली मार दी गई है. गोली उस वक्त मारी गई जब वह पैक्स अध्यक्ष उम्मीवार का प्रचार कर लौटने के बाद घर में सो रहे थे. अपराध कर्मियों ने खिड़की से निशाना बनाकर उन पर गोली चला दी. उन्हें 2 गोलियां लगी हैं. बाद में घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
Comments
Post a Comment