एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: उत्पाद अधिनियम के तहत वाहनों की जिला प्रशासन द्वारा लगातार नीलामी कराई जा रही है. जहां शुक्रवार को 48 वाहनों की सूची पर नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके साथ ही विभाग द्वारा फिर 38 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी कर दी गई है. नीलामी के अंतर्गत वीआईपी नंबर की गाड़ी भी शामिल है. 19 फरवरी को जिन 48 वाहनों की सूची नीलामी के लिए जारी की गई थी. उनमें से सिर्फ एक बाइक के लिए अग्रिम राशि जमा कराई गई थी. उक्त बाइक 31000 की अधिकतम बोली पर बेची गई है.
इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि दरअसल 48 वाहनों में से सिर्फ एक वाहन के लिए अग्रिम राशि जमा कराई गई थी. सूची में बचे हुए 47 वाहनों की नीलामी के लिए तिथि निर्धारित का प्रकाशन किया जाएगा. इस बीच जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त किए गए वाहनों की सूची जारी की गई है. इसके लिए 2 मार्च को बोली लगाई जाएगी. सूची में वर्णित वाहनों की धनराशि 26 फरवरी तक उत्पाद अधीक्षक कार्यालय में बैंक के माध्यम से जमा कराई जा सकेगी. उत्पाद अधिनियम के तहत जिन 38 वाहनों की नीलामी होगी उसकी सूची उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय पर चस्पाई गई है. यहां से इस संबंध में अन्य विवरण प्राप्त किए जा सकते हैं.
Comments
Post a Comment