जयपुर गांव में ससुराल आए व्यक्ति की शौच करने के दौरान नदी में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जयपुर गाँव मे ससुराल पहुंचे एक व्यक्ति की मौत के बाद गाँव में शोक का लहर दौड़ पड़ा है. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति शौच के लिए गया था. जहां पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
इस घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरानसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज कुमार पिता- राजेन्द्र राम अपने ससुराल इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जयपुर गाँव आए हुए थे. उनका शव पुलिस ने इसी गाँव में ठोरा नदी के पास से बरामद किया है. बताया जा रहा है कि वह गुरुवार सुबह शौच के लिए गए थे. जहाँ उनकी नदी में डूबने से मौत हो गयी. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी शिवनंदन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
Comments
Post a Comment