एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: 17 फरवरी से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा को देने के लिए जा रही दो छात्राएं समेत तीन लोग सड़क दुर्घटना में बुधवार की सुबह घायल हो गए. घायल दोनों छात्राओं एवं बाइक के चालक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी इलाज चल रही है. प्राथमिक इलाज के उपरांत दोनों छात्राओं को एंबुलेंस से परीक्षा केंद्र पर ले जाया गया. लेकिन, गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों छात्राओं ने परीक्षा देने में असमर्थता जताई.
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नवानगर प्रखंड क्षेत्र के कंजिया गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र अंशु कुमार बुधवार की सुबह 7:30 बजे मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक पर अपनी बहन अंतिमा कुमारी और उसकी सहेली अंजू कुमारी पिता पिंटू राम को बैठाकर पुराना भोजपुरी स्थित परीक्षा केंद्र पर ले जा रहा था. इसी दरमियान एकौनी गांव के समीप नाहरपुर के पास बाइक अनियंत्रित हो गई तथा बाइक चालक समेत दोनों छात्राएं व बाइक नहर में पलट गई तथा बाइक चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद आसपास के लोग पहुंचे जहां उन लोगों ने घायलों को नोहर से बाहर निकालने के पश्चात आनन-फानन में डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भेजा चिकित्सकों के द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायल दोनों छात्राओं को उत्क्रमित हाई स्कूल पुराना भोजपुर परीक्षा केंद्र पर भेजा गया लेकिन दर्द से कराह रही छात्राएं परीक्षा नहीं दे सकीं.
Comments
Post a Comment