एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के सहीयार गांव में अचानक दोपहर में हुई अगलगी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रीभगवान यादव पिता स्वर्गीय यमुना यादव के घर में अचानक आग लग गई. अगलगी की घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए हैंडपंप व समरसेबल से पानी की बौछार मारना शुरू किया गया. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों का प्रयास सार्थक नहीं था. मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा अंचलाधिकारी अनिल कुमार को दिया गया. जिसके तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंची अग्निशामक के मदद से आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि लगभग 6 लोगों के झोपड़ीनुमा घर समेत सभी संपत्ति जलकर राख हो चुके हैं. अगलगी की घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार पहुंचकर हालत का जायजा लिए. अगलगी की घटना में आधा दर्जन लोगों के झोपड़ीनुमा घर तथा दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. साथ ही तीन पशु झुलस कर जख्मी हो गए हैं.
Comments
Post a Comment