आम जनों की सहूलियत के लिए डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से बक्सर पुलिस एप का किया शुभारंभ, मिलेंगे कई लाभ..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन पुलिस पब्लिक मैत्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन के दौरान ही जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा बक्सर पुलिस नामक एक ऐप को लांच किया गया. साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा पुलिस व पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर मैत्रीपूर्ण व्यवहार कायम रखने का भरोसा दिलाया गया.
बताते चलें कि बक्सर डीएम अमन समीर एवं एसपी नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर बक्सर पुलिस ऐप का शुभारंभ किया. इस दौरान डीएम ने पुलिस व प्रशासन का आम लोगों के साथ संबंध को और भी मजबूत बनाने का भरोसा दिलाया तथा प्रशासनिक व पुलिसिंग कार्यों में लोगों की सहभागिता की अहमियत को बताया. उन्होंने तथाकथित सफेदपोशों से अधिकारियों को सतर्क भी कराया. एसपी ने ई- पुलिसिंग की खूबियों को बताते हुए ऐप से मिलने वाली लाभों का उल्लेख किया. उन्होंने जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि इस ऐप के लांच होने के पश्चात अब प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने पर नहीं जाना होगा. ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकेगी. साथ ही साथ उनसे मिलने के लिए अपॉइंटमेंट भी लिया जा सकता है. इसके अलावा आपात स्थिति में ऐप के पैनिक बटन को दबा कर कुछ ही देर में पुलिस को अपनी मदद के लिए मौजूद पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पैनिक बटन के क्लिक करते ही पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से नजदीकी थाना की पुलिस को सूचित किया जाएगा. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर अविलंब पहुंच जाएगी. साथ ही साथ उन्होंने ऐप के अन्य खूबियों से भी मौजूद लोगों को अवगत कराया. एसपी ने आम लोगों की सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया. पुलिस पब्लिक मैत्री कार्यक्रम के दौरान जिले के कई गणमान्य लोग एवं समाजसेवी व नेता मौजूद रहे. मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी, उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, सदर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय, सदर एसडीपीओ गोरख राम, मुख्यालय डीएसपी इम्तियाज अहमद के अलावा एसडीएम दीपक कुमार,अंचलाधिकारी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment