ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर 4 शराब धंधेबाज व 1 शराबी को किया गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर एक शराबी व चार धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारियों शराबियों एवं तस्करों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाई जा रही है. जिसमें पुलिस के द्वारा एक शराबी समेत चार शराब धंधे वालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गोरख राम बालेश्वर मुसहर योगेंद्र राम मुन्ना मुसहर को 30 लीटर देसी व 19 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जोकि रघुनाथपुर मुसहर टोली के रहने वाले बताए जा रहे हैं साथ ही साथ ही साथ पुलिस ने रघुनाथपुर चौक से एक शराबी मणिलाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी 5 लोगों को कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया
Comments
Post a Comment